बरेली: 326 सहायक अध्यापकों की होगी पदोन्नति, काउंसलिंग शुरू

जिले में वरिष्ठता के आधार पर 326 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति होगी। छह जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से स्कूलों का आवंटन होगा। इस संबंध में बीएसए ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

करीब आठ वर्षों से नहीं हुई सहायक अध्यापकों की पदोन्नति
करीब आठ वर्षों से उच्च प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं हुई थी। 11 महीने से पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही थी। अब जाकर शिक्षकों का पदोन्नति का सपना पूरा हो रहा है। इससे वे उत्साहित हैं। अफसरों के अनुसार काउंसलिंग स्थल पर शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।

ऑनलाइन होगी स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया
 बीएसए संजय सिंह ने बताया कि यूपी अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटन की कार्यवाही साफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र कर निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कदम शिक्षक हित में सराहनीय है। यूपी जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि पदोन्नति की प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *