तरनतारन : बिना किसी कारण बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ झगड़ा करते हुए अज्ञात व्यक्तियों ने बस की तोड़-फोड़ की। इसके आरोप में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।
पीड़ित गुरमुख सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी शहजादी ने पुलिस को बताया कि वह मोगा रोडवेज में बतौर ड्राइवर की नौकरी करता है। गुरप्रीत सिंह उसके साथ कंडक्टर का काम करता है। वह दोनों रोजाना की तरह अपनी बस मोगा से अमृतसर लेकर आए। दोपहर जब बस वापस अमृतसर से मोगा के लिए रवाना की गई। तब रास्ते में इनोवा गाड़ी सवार कुछ व्यक्तियों ने बस का घेराव करने की कोशिश की। गोइंदवाल बाइपास से पीछे शैलरों वाले लिंक रोड के माध्यम से मेन हाइवे की तरफ जाने के समय इनोवा गाड़ी सवार अज्ञात व्यक्तियों ने बस का घेराव कर लिया। हमलावरों ने बस के ज्यादातर शीशे बुरी तरह से तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।