गांव वालों ने संधू को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजने का लिया प्रण
तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब माहौल गरमाने लगा है। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ता जा रहा है।
इसी सिलसिले में गांव कसेल में एक बड़ी चुनावी बैठक का आयोजन किया गया, जिसने आप पार्टी के अभियान को और मज़बूती दी। इस बैठक में गांव के प्रधान साहिब सिंह वाल्मीकि, तरसेम सिंह नाथ और कुलदीप सिंह का विशेष सहयोग रहा। गांव के सैकड़ों लोग, जिनमें माताएं, बहनें और नौजवान भाई शामिल थे, बड़ी संख्या में इस मौके पर पहुंचे।
बैठक में पार्टी नेताओं ने गांव वासियों के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जाना और भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की हर मुश्किल को प्राथमिकता से हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब तक पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे कई क्षेत्रों में काम करके लोगों का विश्वास जीता है। आने वाले समय में भी पार्टी का लक्ष्य हर गांव तक विकास पहुँचाना है।
लोगों ने पार्टी नेताओं की बातों का समर्थन करते हुए “हां का नारा” लगाया और हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से विधानसभा भेजने का प्रण लिया। गांव में गूंजे नारे —
“हरमीत संधू जिंदाबाद”, “AAP पार्टी जिंदाबाद”, “इंसाफ और विकास के लिए वोट दो आप को”
गांव कसेल के लोगों का कहना है कि वे ऐसे नेता को विधानसभा भेजना चाहते हैं जो सच में जनता के बीच रहता हो और उनकी बात सरकार तक पहुंचाए।
हरमीत सिंह संधू को मिल रहा यह बढ़ता समर्थन इस बात का संकेत है कि तरनतारन की जनता अब परिवर्तन और ईमानदार राजनीति की ओर बढ़ रही है।