गुरदासपुर के निज्जरपुर गांव में गन्ने के खेत में प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. हिंदू समुदाय के नेताओं की उपस्थिति में सभी मूर्तियों और सम्मानों को पुलिस को सौंप दिया गया। हिंदू समुदाय के नेता नरिंदर विज ने कहा कि उन्हें किसी से जानकारी मिली कि गांव निज्जरपुर में किसान पलविंदर सिंह के गन्ने के खेत में कटाई कर रहे राज्य के बाहर के मजदूरों को एक बोरी में 3 मूर्तियां और 4 घंटियां मिलीं।
वह तुरंत अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया. जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियों की खोज की सूचना कलानौर पुलिस स्टेशन और SHO को दी और पुलिस स्टेशन तुरंत मौके पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जो चार मूर्तियां मिली हैं।
उनमें से एक है मुरली बजाते हुए कृष्ण महाराज की। जो करीब डेढ़ फीट ऊंचा है। यहां गणपति महाराज की लगभग एक फीट ऊंची मूर्ति है और नटराज महाराज की मूर्ति भी 1 फीट ऊंची है। इसके अलावा भगवान शिव की छोटी मूर्तियां भी हैं। थाना प्रभारी कोटली सूरत मल्ली SHO निर्मल सिंह ने कहा कि उन्होंने इन धार्मिक मूर्तियों को पुलिस को सौंप दिया है। इन मूर्तियों को पूरे सम्मान के साथ रखा जाता है। इस मूर्ति की जांच विशेषज्ञ पंडितों से करायी जायेगी।