रोहतक : रोहतक में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम था। जहां हंगामा देखने को मिला। बता दें कि रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक शख्स की धुनाई कर दी। बगल में खड़ी पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील बड़क ने युवक पर पूरा गुस्सा उतार दिया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले तो शांत किया। घटना उस समय घटी जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कार्यकर्ताओं के साथ हिसार के हांसी से शुरू हुई नई रेल सेवा में बैठकर रोहतक पहुंच रहे थे। जिनके स्वागत के लिए रोहतक रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। बताया गया है कि युवक ने कांग्रेस कार्यकर्ता का मोबाइल चुरा लिया था, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गया और उसने युवक की धुनाई कर दी।
कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील बड़क ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सांसद दीपेंद्र सिंह हिसार के हांसी से रेल में बैठकर रोहतक पहुंच रहे थे। जिनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर खड़े थे। बता दें कि भीड़ ज्यादा थी और भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स में उनकी पेंट की जेब से उनका मोबाइल चुरा लिया। जब उन्होंने अपने दोस्त के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल उस शख्स के पास बजने लगा। उसने मोबाइल लेने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने मोबाइल देने में आना कानी की और फिर उसने युवक की पिटाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।