शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। इससे पहले इन स्कूलों में छह जनवरी तक अवकाश रखा गया था। इस संबंध में डीआइओएस डा.प्रवेश कुमार और बीएसए स्वाति भारती ने आदेश जारी कर दिया है। प्रधानाचार्यों को आदेशों का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।