घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकराई, 40 यात्री हुए घ्याल

पहाड़ी राज्यों के साथ -साथ उत्तर और पूर्वी भारत को ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण रेल और हवाई के साथ-साथ सड़क परिवहन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है.

इसका असर मथुरा में देखने को मिलो रहा है | कान्हा की नगरी मथुरा में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है | दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई | इस हादसे में दोनों बसों में सवार 40 लोग घ्याल हो गए है, जिन्हें अलग-अलग हस्पताल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है |

जानकारी के मुताबिक, मथुरा में कोहरे ने कहर बरपा रखा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. माइल स्टोन 110 राया कट पर दो बसों की सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों बसों में कुल 40 लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों में से 31 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी 9 यात्रियों को मथुरा के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एक बस धौलपुर (राजस्थान) से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी. आगरा से नोएडा जाने वाले रूट पर सुबह 3 बजे दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *