आगराः बेखौफ मनचलों ने एक छात्रा को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। मृतका बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जो पुलिस विभाग में अफसर बनना चाहती थी। खंदौली थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा बीए की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी लेकिन तीन मनचलों की हरकतों ने होनहार छात्रा की जिंदगी छीन ली। छात्रा जब भी घर से निकलती थी, तब रास्ते में तीन आरोपी गंदे कमेंट्स कर छेड़खानी करते थे। लंबे समय तक यह सब छात्रा सहती रही लेकिन मनचलों की हरकतें बढ़ती गईं। आरोपी दबंगई दिखाते हुए घर तक पीछा करते पहुंच जाते थे और आवाज लगाकर बुलाकर साथ चलने का दबाव बनाते थे।
छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
छेड़खानी से छात्रा का मन इतना छलनी हो गया कि उसने खुद की जिंदगी समाप्त करने की ठान ली। शनिवार की रात छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत से परिवार टूट गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन मनचलों के विरुद्ध छेड़छाड़, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। छात्रा की उम्र 18 साल थी।
बेटी का जीना मुश्किल कर दिया थाः मां
मां का कहना है कि बेटी पुलिस अफसर बनना चाहती थी। मोहल्ले के करूआ, बंटी और जीतू ने बेटी का जीना मुश्किल कर दिया था। बेटी का कभी रास्ता रोक लेते तो कभी उसका पीछा करते थे। घर के सामने आकर उसको बाहर बुलाते थे। साथ चलने के लिए बोलते थे। उसका मोबाइल नंबर पता कर बेटी को अलग-अलग नंबर से फोन कर गंदे मैसेज करते थे। बेटी हमेशा डरी रहती थी। एक बार हम लोग तीनों की शिकायत करने घर गए तो उसकी मां ने हम लोगों को बहुत पीटा। इसके बाद तीनों आरोपी घर में घुस आए और मुझे और मेरी बेटी को बहुत पीटा था।
जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगाः थाना प्रभारी
वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि परिवार की ओर से तहरीर मिली है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।