कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए डायरेक्टर आदित्य सुहास जंभाले फिल्म ‘आर्टिकल 370’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है.
इसी बीच आर्टिकल 370 के ट्रेलर को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि इस फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा. हाल ही में यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ का टीजर वीडियो लॉन्च हुआ था। जिससे पता चलता है कि कैसे एक संविधान, एक राष्ट्र की अवधारणा के साथ धारा 370 को हटाया गया. इतना ही नहीं, अनुच्छेद 370 हटाने से पहले कश्मीर के राजनेताओं ने किस तरह घाटी की आर्थिक स्थिति को भी दांव पर लगा दिया था. इस टीजर में फिल्म की कहानी के बैकग्राउंड की झलक दिखाई गई है और इसी काम को पूरा करने के लिए आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
निर्माताओं ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस फिल्म का ट्रेलर 8 फरवरी यानी आज रिलीज किया जाएगा. इस अपडेट को जानने के बाद फैंस का आर्टिकल 370 को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है. यामी गौतम के बाद इस फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म जवान से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियामणि अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म को विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म क्रैक से मुकाबला करना होगा। क्योंकि क्रैक भी 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी.