कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के तहत नगरी कलुंड में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर आभूषणों पर हाथ साफ कर डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। ज्ञानचंद भट्ट पुत्र देवराज निवासी नगरी कलुंड ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत 25 जनवरी को जब उसकी पत्नी तथा अन्य परिजन कहीं गए हुए थे तथा वह घर की ऊपरी मंजिल में सो रहा था तो चोर निचली मंजिल के एक कमरे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा अलमारी में रखें आभूषणों को चुरा ले गए। ज्ञानचंद को घटना की जानकारी तब हुई जब पत्नी वापस लौटी तथा किसी विवाह समारोह में जाने के लिए आभूषणों की आवश्यकता पड़ी। चोर लगभग 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चुरा ले गए हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने घर में लगाई सेंध, 5 लाख के आभूषणों पर किया हाथ साफ
