उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट जारी है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बेशक कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के तापमान में 0.6 डिग्री, हरियाणा के तापमान में 0.9 डिग्री और चंडीगढ़ के तापमान में 0.7 डिग्री की कमी आई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन विजिबिलिटी सामान्य रही. जैसे ही दिन चढ़ता है, सूर्य तेज चमकने लगता है। हालांकि, अगले दो दिनों तक दोनों राज्यों में तापमान में हल्की गिरावट होगी.
पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पंजाब के शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री या उससे नीचे गिर सकता है। चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों की बात करें तो अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहेगा. हरियाणा में भी न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा.
हिमाचल में बर्फबारी के बाद अब आसमान साफ है और धूप निकल रही है. इसके बाद स्थिति सामान्य हो रही है. अभी भी लाहौल-स्पीति में 138, मंडी में 24, कुल्लू में 41 और चंबा में 37 सड़कें बंद हैं. जबकि हिमाचल के कुकुसमारी में तापमान -12 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज चंडीगढ़ में आसमान साफ रहेगा। पूरे दिन धूप रहेगी. कम से कम तापमान गिरेगा. तापमान 6 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. अमृतसर में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। कम से कम तापमान गिरेगा. तापमान 4 से 17 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
इसी तरह, जालंधर में भी आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। कम से कम तापमान गिरेगा. तापमान 4 से 18 डिग्री के बीच रहेगा. लुधियाना में मौसम साफ रहेगा। कम से कम तापमान गिरेगा. तापमान 5 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. मोहाली में धूप रहेगी। तापमान 6 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. कम से कम तापमान गिरेगा.