Noida: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है | कभी दिल्ली मेट्रो में अजब गजब हरकते करते हुए तो कभी स्टंट करते हुए | सोशल मीडिया पर हर कोई वायरल होना चाहता है | चाहे फिर उन्हें इसके लिए कुछ भी क्यों न करने पड़े | ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है |
जहां रील बनाने के लिए दो लड़कियां चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी करती है और उस स्कूटी को एक युवक चला रहा होता है | पीछे बैठी लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और फूहड़ एक्ट कर रही हैं.
तीनों ही बिना हेलमेट हैं. आसपास खड़े लोग उन्हें घूर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन को लेकर स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान कर दिया था |
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा पुलिस ने अश्लीलता फैलाने को लेकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है| यह वीडियो थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 78 का बताया जा रहा है |
चर्चा में नोएडा का एक और वीडियो
एक और यूपी के नोयडा से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्कूटी चला रहा होता और उसके पीछे वाली सीट पर एक लकड़ी खड़ी हो कर रील बनवा रही होती है | लेकिन जैसे ही स्कूटी चलनी शुरू होती लकड़ी स्कूटी से नीचे गिर जाती है |
रील के चक्कर में लोग कानून को भूल जाते और कभी कभी कुछ ऐसा कर बैठते है जिसका अंदाज़ा खुद उन्होंने नहीं सोचा होता | फ़िलहाल पुलिस इन लोगो की तलाश कर रही है |