फिरोजपुर : स्पेशल टास्क फोर्स (STF) फिरोजपुर रेंज पुलिस ने एआईजी भूपिंदर सिंह सिद्धू के मार्गदर्शन में एएसआई सतपाल के नेतृत्व में 2 कथित ड्रग तस्करों को काबू किया गया है। इनकी पहचान नवजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव ठट्ठा जिला तरनतारन और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता पुत्र रणजीत सिंह के रूप में हुई है। इन दौनों को हेरोइन सप्लाई करते समय गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज के डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कथित तस्कर स्कूटी पर हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे, जिस पर 190 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।