कुल्लू : एएनटीएफ की टीम ने 2 हैरोइन तस्करों को पकड़ने के लिए रेड की। इस दौरान दोनों आरोपी 61.72 ग्राम हैरोइन की खेप मौहल नेचर पार्क के पास फैंककर फरार हो गए। इन दोनों की तलाश एएनटीएफ की टीम ने शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जिस जिप्सी में बैठकर ये दोनों फरार हुए उसका नंबर भी ट्रेस कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों से मौहल नेचर पार्क के पास हैरोइन की यह खेप बरामद की गई। जब इन्हें पकड़े जाने का भय हुआ तो दोनों हैरोइन का पैकेट मौके पर फैंककर वहां से कुल्लू की तरफ भाग गए। एएनटीएफ की टीम ने इनका पीछा किया लेकिन इनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। दोनों भूमिगत हो गए हैं। इनकी तलाश में जुटी टीम इन्हें जगह-जगह ढूंढ रही है और संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र टेक चंद निवासी शाढ़ाबाई और अमन निवासी तेगूबेहड़ जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि एएनटीएफ की टीम और सदर थाना पुलिस इन्हें ढूंढ रही है। जल्द इन दोनों को पकड़ लिया जाएगा।