शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया

Dunki वर्ल्डवाइड कलेक्शन Day 2: शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब महज दो दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ ने दुनिया भर में 102 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

मनोबाला विजयबालन ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, दूसरे दिन शुक्रवार को ‘डंकी’ ने दुनियाभर में 45.1 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने गुरुवार को ₹57.43 करोड़ कमाए, जिससे इसका दो दिन का विश्वव्यापी कलेक्शन ₹102.53 करोड़ हो गया। ‘डंकी’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। हालांकि, अगले ही दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’ रिलीज हो गई, जिसके चलते ‘डंकी’ के बिजनेस पर काफी असर देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। अब तीसरे दिन भी फिल्म 20-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का सपना देखते हैं। हालांकि, उनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा। ऐसे में वे गुप्त रास्ते से विदेश निकल जाते हैं। इस बीच उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री दिखाई गई है। इसके अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *