‘खलनायक और सड़क’ जैसी दिग्गज फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता संजय दत्त को कौन नहीं जानता। हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं का जिक्र होगा तो उसमें संजू बाबा का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में संजय दत्त को बिहार के गया में देखा गया, जहां उन्होंने अपना पुश्तैनी गांव दान कर दिया। इसी दौरान उनसे राम मंदिर की पवित्रता को लेकर सवाल पूछा गया.
जिस पर एक्टर ने अपनी राय दी है. संजय दत्त एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने विचारों को निर्भीकता से व्यक्त करना जानते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में संजय बिहार के गया में मौजूद थे। जहां उन्होंने अपने माता-पिता की जमीन दान कर दी. इसी बीच एक्टर से राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ”ये बहुत अच्छी बात है, जो होने जा रहा है. इस दौरान एक्टर ने जय भोलेनाथ के नारे भी लगाए. इससे पहले एयरपोर्ट पर एक्टर से राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए पूछा गया था, जिस पर संजय दत्त ने साफ लहजे में कहा था कि वह क्यों नहीं जाएंगे, वह जरूर जाएंगे. इससे साफ है कि संजय दत्त अयोध्या में राम मंदिर के पवित्र कार्य में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक हैं.