लूटपाट की वारदात कम होने का नाम ही नहीं ले रही | आए दिन लुटेरे बहुत से लोगो को अपना शिकार बनाते ही रहते है | ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर से सामने आ रहा है, जहां लुटेरों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. दरअसल, यात्रियों से भरी यह बस मोगा से जालंधर आ रही थी, इसी बीच लुटेरों ने लंबरा अड्डा के पास बस को रुकवाया और तेजधार हथियारों से हमला कर लोगों से नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले बस कंडक्टर और फिर बस ड्राइवर पर हमला किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जालंधर के खांबरा के पास यात्रियों से भरी बस पर 8 से 10 लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना सुबह 6:30 से 7:30 के बीच की बताई जा रही है. ड्राइवर और कंडक्टर के मुताबिक, वे श्री मुक्तसर साहिब से आ रहे थे और जब वे जालंधर पहुंचे तो 4 मोटरसाइकिलों पर 8 से 10 लोग आए और उन्हें रोका और बस के ड्राइवर से पैसों वाला बैग छीनने लगा लेकिन कंडक्टर पर बुरी तरह हमला किया | इस हमले में कंडक्टर के सिर पर चोट लग गई और घंभीर रूप से घ्याल हो गया | कंडक्टर को हस्पताल में भर्ती करवाया गया | जहां उसके सिर में 8 से 10 टांके लगे है| इस हादसे से हर तरफ डर का माहौल बन गया है |