सिरसा पुलिस ने आज सिरसा के ऐलनाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज को धमकी देने के आरोप में एडवोकेट जरनैल सिंह बरार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को देर रात पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया था | क्योंकि उन्होंने एक व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था जिसमें उन्होंने खट्टर और विज के लाई डिटेक्ट टेस्ट करवाने की बात कही | बतादें की कोर्ट में पेश होने से पहले एडवोकेट जरनैल सिंह ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से किसान की मौत हुई है. जो दुखद है. आरोपी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और ग्रह मंत्री अनिल विज अपना लाई डिटेक्ट टेस्ट करवा कर ये साबित करें कि उन्होंने पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया था या नहीं. अगर वो अपना टेस्ट नहीं करवाते हैं, तो मैं उनकी हत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा. साथ उन्होंने कहा की एक महीने में सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज की हत्या कर देने को कहा ।
फ़िलहाल पुलिस ने एडवोकेट जरनैल सिंह बरार को ग्रिफ्तार कर लिया है और उन पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया |