बरेली: कॉरपोरेट कंपनी की मालिक ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गर्भवती होने पर परिजनों की मदद से गर्भपात करा दिया और शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने जब शिकायत की बात कही तो मुकदमे से बचने के लिए निकाह कर लिया और बाद में मारपीट च करके घर से निकाल दिया और जहर दे दिया। शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने लगाया गर्भपात के बाद जहर देने का आरोप
सीबीगंज की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि वह कॉरपोरेट सर्विस कंपनी चलाती है। उनके यहां सनैया रानी निवासी यासीन नौकरी मांगने के लिए आया और बताया कि वह दुबई में काम कर चुका है। यासीन को काम पर रख लिया। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। यासीन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई। निकाह करने को कहा तो आरोपी ने गर्भपात कराने की सलाह दी। इसके बाद आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धीमा जहर देना शुरू कर दिया, जिससे हालत बिगड़ गई। धोखे से गर्भपात भी करा दिया। इसके साथ ही आरोपी ने कंपनी के 2.70 लाख रुपये धोखे से ट्रांजक्शन कर लिए। लैपटॉप आदि सामान और 1.20 रुपये कैश भी चोरी से ले गए।
आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए
शिकायत करने पर यासीन ने 20 जून 2022 में निकाह कर लिया। यासीन पीड़िता को घर ले जाने का झांसा भी देता रहा, लेकिन नहीं ले गया। आरोपी ने कई जगह बंधक बना कर रखा। पीड़िता ने आरोपी पर अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोपी समेत 7 के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने यासीन अंसारी, उसके पिता यामीन अंसारी, भाई वसीम व मोईन, मां शहाना, बहन अमरीन, व बहनोई इकरार के खिलाफ थाना सीबीगंज में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।