रेलवे चलाएगा 17 आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें, एक ही ट्रेन से कर सकेंगे वैष्णो देवी और राम मंदिर के दर्शन

उत्तर रेलवे अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए 17 ट्रेनें चलाएगा। अंबाला, फिरोजपुर, दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद मंडल से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें एक ही ट्रेन में यात्रा करके श्री माता वैष्णो देवी और श्री राम के दर्शन किए जा सकते हैं। इन ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

ये ट्रेनें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दिल्ली से चलेंगी। 30 जनवरी को ट्रेन संख्या 04606 वैष्णो देवी से चलेगी, जो जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, साहनेवाल, अंबाला कैंट, सहारनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन एक फरवरी को वापस आयेगी. इसी तरह 2 फरवरी को चलने वाली 04608 अयोध्या कैंट से जम्मू तवी, अंबाला कैंट और सहारनपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04610 6 फरवरी को जम्मू से चलकर पठानकोट, जालंधर, अंबाला और सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 04644 9 फरवरी को पठानकोट से चलकर जालंधर, लुधियाना, अंबाला से सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 11 फरवरी को वापस आएगी। ट्रेन नंबर 04526 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अंब अंडोरा से रवाना होगी और ऊना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 जनवरी को वापस लौटेगी. एक अन्य ट्रेन 04524 हिमाचल प्रदेश के ऊना से चंडीगढ़, अंबाला और सहारनपुर रूट से होते हुए 5 फरवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी और 7 फरवरी को वापस आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *