इनी दिनों कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गाँधी यूपी के रायबरेली में भारत जोड़ो यात्रा निकल रहे है | इस यात्रा के दौरान राहुल गाँधी एक पत्रकार के दुवारा पूछे गए सवालों पर भड़क उठे | और उन्होंने उसकी जाति, नाम और मालिक तक का नाम पूछ लिया | इसके बाद कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने उस पत्रकार को पकड़ किया और उसके साथ मारपीट करने लगे | अब इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
दरअसल, राहुल गाँधी की न्याय यात्रा के दौरान सुपर मार्केट में नुक्कड़ सभा चल रही थी | इसी दौरान एक पत्रकार ने राहुल गाँधी से सवाल पूछा| सवाल का जवाब देने की बजाये राहुल गाँधी उस पत्रकार पर भड़क गए और उसे जलील करने लगे | इसके बाद कांग्रेस पार्टी के समर्थको ने उस पत्रकार को घेर लिया और मरने पीटने लगे | हालांकि कार्यकर्ताओं को उकसाने के बाद राहुल गांधी यह भी कहते नजर आए कि उसे मत मारो.
इसयात्रा का वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है की एक पत्रकार को भीड़ ने घेर रखा है | दूसरी तरफ राहुल गाँधी उस पत्रकार से उसकी जाति, उसका नाम और मीडिया हाउस का नाम पूछते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी पूछ रहे हैं, ” किस मीडिया के हैं आप? नाम क्य़ा है आपका? आप शिव प्रसाद जी हैं. आपके मालिक का क्या नाम है? क्या नाम है? नाम बताओ. नाम बताओ… ओए मारो मत यार. मारो मत उसको. नाम बताओ उसका. वो ओबीसी है, नहीं. वो दलित है नहीं. वो आदिवासी है, नहीं. अरबपति है वो.” इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष पार्टयों ने निशाना साधन भी शुरू कर दिए है |