शाही शहर के पॉश इलाके भुपिंद्रा रोड पर बने एक शोरूम में सेंध लगा कर चोरों ने शोरूम में जहां एक तरफ पड़ी नगद राशि चोरी कर ली, वहीं दूसरी तरफ शोरूम में पड़ा अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिया। चोरी की घटना संबंधी पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शोरूम मालिकों और कर्मियों से भी पूछताछ की। वर्णनयोग है कि चोरों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि उनके द्वारा रात को ही नहीं बल्कि दिन में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
Punjab : शातिर चोरों ने शोरूम में लगाई सेंध, उड़ाया लाखों का माल
