मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने नकोदर में 283 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और इस दौरान मातृ-शिशु अस्पताल के उद्घाटन समेत कई अन्य परियोजनाओं को हरी झंडी दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मजदूर आगे बढ़ेगा तो किसान आगे बढ़ेगा और किसान आगे बढ़ेगा तो दुकानदार आगे बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा। और जब प्रगति होगी तभी पंजाब नंबर 1 राज्य होगा और जब पंजाब नंबर 1 राज्य बनेगा तभी देश प्रगति करेगा। पंजाब के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब हर मामले में अग्रणी रहा है…चाहे आजादी की लड़ाई हो या हरित क्रांति…हम किसी भी कीमत पर पंजाब की गर्दन झुकने नहीं देंगे…पंजाब को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है. ..
सीएम मान ने कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अब हाईटेक हो रही है।पंजाब पुलिस के बेड़े में आज 410 हाईटेक गाड़ियां शामिल हो गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने एक विधायक एक पेंशन योजना लागू की. पहले विधायक एक से अधिक पेंशन लेते थे।