संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठनों ने 16 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों ने कहा कि वे 10,000 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार होकर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में प्रवेश करेंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है.
दिल्ली पलायन से पहले हरियाणा, पंजाब के शंभू, खनुरी समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं, सिंघी और टीकरी बॉर्डर पर भी सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं. पंजाब से आ रहे किसानों को रोकने के लिए अंबाला और फतेहाबाद के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स और लोहे की कीलें लगाई गई हैं.
हरियाणा के 7 जिलों में सुबह 6 बजे से मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क एसएमएस बंद कर दिए गए हैं। यह प्रतिबंध सिरसा जिले सहित अंबाला, हिसार, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, फतियाबाद और पुलिस जिला डबवाली में रहेगा। ये आदेश 13 फरवरी रात 12 बजे तक लागू रहेंगे।
हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, पंचकुला, अंबाला, कैथल, हिसार, सिरसा, फतियाबाद और जींद समेत 12 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पंजाब और दिल्ली रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की 64 कंपनियां भेजी हैं, जिनमें बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.