तरनतारन : पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए अंतिम तारीख 8 दिसम्बर रखी गई थी, परंतु अंतिम तारीख निकलने के बाद भी वाहन चालक अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, जबकि ट्रैफिक पुलिस का बर्ताव वाहन चालकों के खिलाफ कुछ नर्म नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि वाहन चालक सरकार के आदेशों के अनुसार नंबर प्लेट लगवाने के लिए अर्जियां अप्लाई कर रहे हैं, परंतु नंबर प्लेट लगवाने के लिए ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे। पंजाब में विभिन्न सरकारों द्वारा वाहनों की चोरी को रोकने व हादसों पर नकेल डालने के लक्ष्य से वाहनों के आगे व पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का सिलसिला बीते कई सालों से शुरू किया जा चुका है। इसको आज तक पूर्ण रूप से सफल नहीं बनाया जा सका। इस काम को सफल बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 8 दिसम्बर तक का समय दिया गया था। इसके बाद वाहन चालक को 5 हजार रुपए का जुर्माना देने के लिए तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए गए थे, परंतु 8 दिसम्बर की अंतिम तारीख के बाद भी लोगों में इस प्रति कोई जागरुकता नजर नहीं आ रही।
हैरानी की बात है कि वाहन चालकों को कानूनी पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी भी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाभर में पुलिस विभाग के अधीन चल रहे दर्जनों से अधिक वाहनों की नंबर प्लेट्स आम की तरह लगी हुई हैं, जिनको आज तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाई जाना एक बड़ा सवाल पैदा करता है। वाहनों पर लगने वाली नंबर प्लेट्स की अर्जियां सामने तो आ रही हैं, परंतु इन अर्जियों के बाद नंबर प्लेट को अपने वाहनों पर लगाने के लिए वाहन चालक कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे।