मोगा : मोगा-कोटकपूरा बाईपास पर गांव सिंघावाला नजदीक देर सायं पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान गोलियां चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल में दाखिल मंजीत सिंह उर्फ सन्नी ने बताया कि उसके दोस्त पिंदर का कुछ लोगों के साथ बच्चों को लेकर पुरानी लड़ाई चल रही थी। वह अपने दोस्त के साथ गांव सिंघावाला स्थित ढाबे पर राजीनामे के लिए गया था कि इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव सिंघावाला के कुछ युवकों ने उनको घेरकर उन पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान वह छर्रे लगने के चलते घायल हो गया। उसको इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। एमरजैंसी स्टाफ ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। इस घटना की सूचना मिलते पर एस.पी.डी. अजय राज सिंह सिविल अस्पताल मोगा में पहुंचे और पीड़ित के बयान लिए गए। एस.पी. अजय राज सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा पीड़ित के बयान दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।