Punjab: नारियल पानी बेचने वालों के लिए अहम खबर, अब करना होगा ये काम

नारियल पानी बेचने व पीने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में अब नारियल पानी बेचना आसान नहीं होगा क्योंकि नारियल पानी बेचने वालों से अब ‘नारियल टैक्स’ वसूला जाएगा। इन लोगों को नारियल पानी बेचने के लिए अब हर साल 2 लाख रुपए चुकाने होंगे। जो कोई यह भुगतान नहीं करेगा उसे नारियल पानी बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत पंजाब के मोहाली जिले से होने जा रही है। यहां सरकार ने नारियल पानी बेचने के लिए 43 साइटों का चयन किया है और इन साइटों पर नारियल पानी बेचने के लिए नगर निगम मोहाली से मंजूरी लेकर हर साल 2 लाख रुपए शुल्क लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोहाली में किसी भी सड़क पर नारियल पानी बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक लोगों की नारियल पानी पीने की दीवानगी को देखते हुए स्थानीय निकाय विभाग के तहत नगर निगम मोहाली ने यह फैसला लिया है, जिससे निगम को अच्छी खासी कमाई होगी। आपको बता दें कि मोहाली में 50 से ज्यादा जगहों पर नारियल पानी बेचने वालों द्वारा रोजाना बड़े पैमाने पर नारियल पानी बेचा जा रहा है, लेकिन उनके पास नारियल पानी बेचने की कोई अनुमति नहीं है। उक्त लोग सड़क किनारे अवैध रूप से नारियल पानी बेच रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि नगर निगम मोहाली के इस फैसले के बाद नारियल पानी काफी महंगा हो जाएगा, जिससे आम जनता को अब सेहत के लिए जरूरी माने जाने वाले नारियल पानी के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *