अदियाला जेल से रिहा होते ही फिर गिरफ्तार हुए PTI उपाध्यक्ष महमूद कुरैशी

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को बुधवार को अदियाला जेल के बाहर से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह ही उन्हें सिफर मामले में जमानत प्रदान की थी। डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, टीवी चैनलों पर प्रसारित और सोशल मीडिया पर पीटीआई द्वारा साझा की गई फुटेज में 67 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री पुलिस की कार्रवाई को ‘गैर कानूनी’ करार देते हुए चिल्ला-चिल्लाकर विरोध कर रहे थे।

फुटेज में पंजाब पुलिस की वर्दी पहने एक अधिकारी उन्हें बख्तरबंद वाहन में धकियाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सिफर मामले में जमानत पर रिहाई के बाद कुरैशी को अदियाला जेल के बाहर से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी ने कहा कि रावलपिंडी के उपायुक्त हसन वकार चीमा द्वारा मंगलवार को कुरैशी की 15 दिन की हिरासत के लिए जारी आदेश वापस ले लिया गया था। पुलिस ने इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *