किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा पुलिस की ओर से किसानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. नेताओं को हिरासत में लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है. हरियाणा पुलिस ने किसानों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है।
बता दें कि 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश किसानों द्वारा की जा रही है. खबर है कि हरियाणा पुलिस बैरिकेड तोड़ने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी. अंबाला पुलिस ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन पुलिस प्रशासन पर पथराव और दंगा कर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की जा रही है और इस दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है.
आंदोलनकारियों द्वारा सरकारी और निजी संपत्ति को पहुंचाये गये नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रशासन ने पहले ही कहा था कि इस आंदोलन के दौरान अगर किसानों ने किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो उनकी संपत्ति और बैंक खाते जब्त कर लिए जाएंगे और मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए अंबाला पुलिस की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.