मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों तथा चिट्टे का धंधा करने वालों को काबू करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 4 तस्करों को काबू करके 350 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि जब थानेदार बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित देर सायं इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खू निवासी गांव दौलेवाला मायर को रोककर जब तलाशी ली, तो उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। कथित आरोपी को हेरोइन तथा कार सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इसी तरह सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार अशोक कुमार पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए थाना मैहना के पास जा रहे थे, तो पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार को रोककर लखविन्द्र सिंह उर्फ बोबी निवासी समालसर, अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी गांव पल्लामेघा फिरोजपुर तथा सुमनदीप सिंह उर्फ दीप निवासी गांव संगोवाल जालंधर को काबू करके उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने कार तथा हेरोइन सहित तीनों कथित तस्करों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ थाना मैहना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिन्हें आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।