PM रेवाड़ी में एम्स शिलान्यास के साथ करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रेवाड़ी एम्स व गुड़गांव मेट्रो सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास समारोह के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। धरती से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है। आयोजन स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। किसान आंदोलन के साथ ही भारत बंद के आह्वान के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ साथ पुलिस की तैनाती की गई है। बॉर्डरों पर कड़ा पहरा और कई बॉर्डरों को अभेद बना दिया गया है। प्रॉजेक्टों का शिलान्यास करने के साथ प्रधानमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रेवाड़ी एम्स की लागत लगभग 1650 करोड़ रुपए आने वाली है. इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सहित कई सुविधाएं होंगी. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किया जा रहा है.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी वर्चुअली उद्घाटन करने वाले हैं. ज्योतिसर अनुभव केंद्र को लगभग 240 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. ज्योतिसर अनुभव केंद्र लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है. यहां महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को लोग देख सकेंगे और उनसे सीख हासिल कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *