बिहार के लखीसराय में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लखीसराय में सड़क दुर्घटना दुखद है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. आज सुबह लखीसराय में ट्रक और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि टेंपो विपरीत दिशा से आ रहा था और उसमें 15 यात्री सवार थे. ट्रैफिक कम होने के कारण दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे। मृतकों की पहचान वीर पासवान, विकास कुमार, विजय कुमार, दिबाना पासवान, अमित कुमार, सोनू कुमार, किशन कुमार और मनोज गोस्वामी के रूप में की गई है।