नेशनल डेस्क: हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा पर गए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ द्वीप देश के निलंबित मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग को निलंबित कर दिया है।
अब निलंबित मालदीव के मंत्री की अशोभनीय टिप्पणियों का करारा जवाब देते हुए, EaseMyTrip के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा कि ट्रैवल कंपनी देश के गौरव के साथ खड़ी है और उसने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग को निलंबित करने का फैसला किया है।
वहीं बता दें कि भारतीयों ने मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर ‘Boycott Maldives’ भी ट्रेंड करने लगा। वहीं हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की बात भी हो रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट्स टिकट कैंसिल हुए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, भारतीयों ने मालदीव में 8000 से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट टिकट कैंसिल किए हैं।