पटियाला के समाना के पास भाखड़ा नहर पर एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने महिला के शव को बाहर निकाला और डेढ़ साल के बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.
घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने परिवार के साथ अमृतसर माथा टेकने जा रही थी और रास्ते में वह नहर पर रुककर नारियल डालने चली गई. हादसे में गुरप्रीत कौर की मौत हो गई है जबकि उसके डेढ़ साल के बच्चे गुरनाज की तलाश अभी भी जारी है.
मृतक के रिश्तेदार बलकार सिंह ने बताया कि उनका परिवार हरियाणा के जुनैदपुर थाने के सिवान इलाके का रहने वाला है. आज सुबह परिवार के सभी सदस्य अमृतसर के लिए घर से निकले। भाखड़ा किनारे पहुंचने पर गुरप्रीत कौर ने कहा कि वह नहर में नारियल फेंकने जा रही है।
नारियल डालते समय गुरप्रीत कौर का पैर फिसल गया और वह अपने बच्चे सहित नहर में गिर गई। घटना के वक्त गुरप्रीत कौर का परिवार और पति गाड़ी में बैठे थे, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे, दोनों डूब चुके थे। गुरप्रीत कौर का शव बरामद कर लिया गया है और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है.