हर दिन चैट जीपीटी किसी न किसी करना चर्चा में रहता ही हैं | कभी उसके गलत इस्तमाल से तो कभी उसके फीचर को लेकर | लेकिन इस बार ऐसा नहीं इस बार चैट जीपीटी किसी और ही कारण से चर्चा में है | बता दे की इस बार चर्चा का विषय चैट जीपीटी के निर्माता है | ओपन एआई ने कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ ऑल्टमैन को गूगल मीट पर ही बर्खास्त कर दिया गया. उनकी बर्खास्तगी के बाद सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन ने शनिवार (18 नवंबर 2023) को एक संयुक्त बयान जारी किया.
उन्होंने कहा, हम आश्चर्यचकित हैं कि अचानक क्या हुआ है, हम हतप्रभ है कि ऐसा कैसे हो सकता है और हम इसकी तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हम आश्चर्यचकित हैं कि अचानक क्या हुआ है, हम हतप्रभ है कि ऐसा कैसे हो सकता है और हम काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सबसे पहले उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जिनके साथ हमने ओपनएआई में काम किया. हम हमारे ग्राहकों, निवेशकों को भी धन्यवाद अदा करते हैं जिन्होंने हमारी मदद की है. हालांकि हम अभी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जिस वजह से उनको नौकरी से निकाला गया.’