करोड़ों रुपए की लागत से बनी श्री गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुशील कुमार और भगवंत सिंह की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में 7 मोबाइल फोन, 29 बंडल बीड़ी, 12 जर्दे की पूड़ियां, 6 ईयर फोन, 6 सिगरेट के पैकेट, 5 डेटा केबल, 3 चार्जर, 5 हीटर बरामद किए गए हैं। इस बीच पुलिस ने 5 दोषियों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी (डी) अरुण शर्मा ने बताया कि थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस द्वारा इस संबंध में कार्रवाई करते हुए गुर मंगत सिंह उर्फ काला पुत्र इंदर सिंह वासी गंडीविंड, जोधवीर सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी ढुंडा, करण देवगन पुत्र राकेश कुमार निवासी घनुपुर, गुरविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी जंडियाला और बलदेव सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी नौशेरा ढाला को नामजद किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।