आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर जो इंतज़ाम किए हैं, वो अपने आप में ऐतिहासिक और मिसाल हैं।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में करीब 1 करोड़ संगत के आने की उम्मीद है, और सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर स्तर पर बेहतरीन तैयारी की है। संधू ने बताया कि 106 एकड़ में विशाल पार्किंग एरिया, 500 ई-रिक्शा, और 100 मिनी बसों की व्यवस्था की गई है ताकि संगत को कहीं कोई परेशानी न हो।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन बड़े “टेंट सिटी” बनाए जा रहे हैं, जहाँ रोज़ाना 11,000 से ज़्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। संधू ने कहा कि यह सब मान सरकार की दूरदर्शी सोच और समर्पण को दिखाता है।
शिक्षा के ज़रिए गुरु साहिब की विरासत से जोड़ने की पहल
हरमीत संधू ने पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि 10 नवंबर से राज्य के सभी स्कूलों में 15-दिवसीय शैक्षणिक कोर्स शुरू किया जाएगा। यह कोर्स नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए होगा। इसका मकसद नई पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनकी शहादत और खालसा पंथ की स्थापना से जोड़ना है।
इसके साथ ही पूरे पंजाब में 45 मिनट के लाइट एंड साउंड शो, सेमिनार, और कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज़ में चर्चाओं के ज़रिए गुरु साहिब का मानवता और भाईचारे का संदेश हर घर तक पहुंचाया जाएगा।
हर तहसील से मुफ्त बस सेवा और ड्रोन शो की तैयारी
संधू ने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक पंजाब की हर तहसील से श्री आनंदपुर साहिब के लिए फ्री बस सर्विस चलाई जाएगी, ताकि कोई भी श्रद्धालु आर्थिक परेशानी की वजह से दर्शन से वंचित न रह जाए।
इसके अलावा, 500 ड्रोन के ज़रिए उत्तर भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा, जो गुरु साहिब की शहादत और संदेश को एक अनोखे अंदाज़ में दिखाएगा।
इतिहास में पहली बार विधानसभा का विशेष सत्र
हरमीत संधू ने बताया कि इस मौके पर पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में बुलाया जाएगा — जो मान सरकार की ऐतिहासिक पहल है।
नगर कीर्तन में मंत्री और विधायक निभाएंगे सेवा
उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से शुरू होने वाले चार बड़े नगर कीर्तन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, और सभी मंत्री-विधायक सेवक के रूप में सेवा देंगे। यह ‘आप’ सरकार की सेवा भावना और सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है।
संधू बोले – मान सरकार ने दी पिछली सरकारों को मात
हरमीत सिंह संधू ने कहा कि पिछली सरकारों ने भी आयोजन किए, लेकिन इस बार की तैयारियाँ उनसे कहीं बढ़कर हैं। उन्होंने कहा,
“गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करना सिर्फ एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि इंसानियत और भाईचारे का संदेश फैलाने का मौका है। मुख्यमंत्री मान और उनकी टीम ने जो किया है, वो गुरु साहिब के प्रति सच्ची श्रद्धा और सेवा भावना का उदाहरण है।”