प्रवासी पंजाबियों के लिए आज से शुरू होगी ‘एनआरआई मीटिंग’

पंजाब सरकार की ओर से आज धारकला तहसील के चमरोड पट्टन (मिनी गोवा) में प्रवासी पंजाबी भारतीयों के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने एक्स से ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज से हम पंजाब में प्रवासी पंजाबियों के लिए ‘एनआरआई मीटिंग’ शुरू करने जा रहे हैं…जिसमें एनआरआई के मुद्दे पर शिकायतों का समाधान किया जाएगा। .हमने पहली ‘एनआरआई मीटिंग’ पठानकोट के गांव चमरोड़ (मिनी गोवा) में रखी है ताकि बाहर रहने वाले पंजाबियों को रंगीन पंजाब के कुछ अलग रंग दिखाए जा सकें…. पीके घर पंजाब में सभी एनआरआई का “स्वागत है”…

एनआरआई बैठक मिनी गोवा में सुबह 10 बजे शुरू होगी और पंजाब के मुख्यमंत्री पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, अमृतसर सहित विभिन्न शहरों के एनआरआई से मिलेंगे। इस कार्यक्रम में चार जिलों से करीब एक हजार एनआरआई आ रहे हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विदेशों में रहने वाले पंजाबियों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करना है।

मिनी गोवा में न केवल पंजाब से बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक पावर पैराग्लाइडिंग और जिप लाइन ड्राइव, धारकल पहाड़ियों में रोमांच, रंजीत सागर झील में नौकायन, बाइक सवारी का आनंद लेने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *