शिमला : राज्य में अब मकान मालिकों को बिजली के नए कनैक्शन के लिए इंतजार नहीं करन होगा। बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही नए कनैक्शन मिलेंगे और नए घरेलू व कमर्शियल इलैक्ट्रोनिक मीटर दिए जाएंगे। इसके लिए बिजली बोर्ड ने नए 87 हजार मीटरों की खरीद की है। जल्द ही ये मीटर बिजली बोर्ड के पास पहुंचेंगे और मकान मालिकों को मिलेंगे। प्रदेश में हजारों उपभोक्ताओं ने बिजली के नए कनैक्शन व मीटर के लिए आवेदन किए हैं, लेकिन पिछले 3 माह से उपभोक्ताओं को मीटर नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को कई बार विद्युत उपमंडलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि कनैक्शन व मीटर के लिए बोर्ड की सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं, लेकिन बोर्ड के पास मीटर ही नहीं है। आजकल करते हुए करीब दो-तीन माह बीत गए हैं। मीटर न होने से मकानों के गृह प्रवेश के कार्य भी रुके हुए हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब सवा 2 लाख मीटरों की कमी चल रही है, लेकिन फिलहाल 87 हजार मीटर की खरीद की गई। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इन मीटरों की खरीद के बाद अन्य और भी मीटरों की खरीद जाएगी। इसके लिए खरीद प्रक्रिया जारी है। जल्द ही अन्य मीटरों की खरीद के भी ऑर्डर किए जाएंगे।
प्रबंध निदेशक बिजली बोर्ड हरीकेश मीना ने कहा कि बोर्ड ने 87 हजार नए मीटरों की खरीद की है। जल्द ही प्रदेश में मकान मालिकों को नए कनैक्शन व मीटर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त और भी नए मीटर बोर्ड खरीद रहा है। जिसकी प्रक्रिया जारी है।