अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को सासंद रवनीत बिट्टू ने किया Challenge कहा, हिम्मत है तो

पंजाब डेस्क: पंजाब राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू ने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को चैलेंज किया है। उन्होंने मजीठिया को कहा कि तुम्हारे में हिम्मत है तो अपने जीजा यानी कि सुखबीर बादल व पूरे परिवार सहित लुधियाना में चुनाव लड़ कर दिखाए। 

रवनीत बिट्टू का कहना है कि बिक्रम मजीठिया आए दिन उन पर टिप्पणियां करते हैं, यही नहीं उनके परिवार वालों को भी निशाना बनाया जाता है। लगता है जेल से बाहर आने के बाद से उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।

हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान सांसद रवनीत बिट्टू ने बिक्रम मजीठिया की तुलना गाड़ी के पीछे दौड़ने वाले कुत्ते के साथ कर दी। उन्होंने मजीठिया आए दिन पारिवारिक मुद्दों पर टिप्पणी कर रहे हैं। मजीठिया अब तक अपने दादा बेअंत सिंह की दिखाए रास्ते पर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया सुखबीर के साले होने के अलावा और कुछ भी नहीं है। इसके अलावा हरसिमरत बादल भी उनका नाम लेकर सांसद बोलती रहती है। 

रवनीत बिट्टू ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एसजीपीसी गुरुद्वारा साहिब का चढ़ावा भी बादल परिवार के घर जाता है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि तहसीलदार की ड्यूटी के समय गुरुद्वारा में चढ़ावा 57 लाख रुपए हो जाता है लेकिन अगर तहसीलदार की ड्यूटी न हो तो यही चढ़ावा 7 लाख रुपए रह जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *