तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में शहर में एक बहुत बड़ा रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। खासतौर पर युवा वर्ग इस रोड शो का मुख्य आकर्षण रहा। रोड शो में शामिल लोगों का जो उत्साह था, वह साफ संकेत देता है कि तरनतारन में चुनाव मुकाबला अब ‘आप’ के पक्ष में झुकता दिख रहा है।
कैबिनेट मंत्रियों की अगुवाई में रोड शो
इस रोड शो का नेतृत्व पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, तरुणप्रीत सिंह सौंद और वरिंदर कुमार गोयल ने किया। इनके साथ आप के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी और वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह गोल्डी भी मौजूद थे।
रोड शो जब शहर के मुख्य बाज़ारों और गलियों से होकर गुजरा, तो लोगों ने फूलों की वर्षा, तालियों और नारेबाज़ी के साथ स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े लोगों का जोश देखने लायक था।
युवाओं ने दिखाया दम
आप यूथ विंग के हजारों कार्यकर्ता बाइक और गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो में शामिल हुए। यह साफ दिखा कि तरनतारन के युवा हरमीत सिंह संधू को अपना समर्थन दे रहे हैं।
सरकार के कामों पर भरोसा – कैबिनेट मंत्री
इस मौके पर मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार जनता के हित में काम कर रही है और लोग इसका सकारात्मक असर महसूस कर रहे हैं।
भुल्लर ने कहा –
\”विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है, लेकिन काम ‘आप’ की सरकार कर रही है। इसलिए लोग विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं।\”
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भी कहा कि यह भीड़ बताती है कि लोग बदलाव चाहते हैं और तरनतारन इस बार सही फैसला करेगा।
“संधू जमीन से जुड़े नेता” – शैरी कलसी
कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने कहा कि हरमीत सिंह संधू हमेशा लोगों के बीच रहते हैं, चाहे सुख का समय हो या तकलीफ का।
उन्होंने कहा –
\”तरनतारन के रुके हुए विकास के कामों को आगे बढ़ाने के लिए यहां ‘आप’ का विधायक होना ज़रूरी है।\”
13 नवंबर को होगा फैसला
नेताओं ने दावा किया कि 13 नवंबर को तरनतारन की जनता विकास, ईमानदार राजनीति और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करेगी, और हरमीत सिंह संधू को बड़े अंतर से जीत दिलाएगी।
विपक्ष की रणनीति पर असर
आज का यह रोड शो विपक्षी पार्टियों के लिए एक चुनौती बन गया है। बड़ी भीड़ और युवा शक्ति का यह प्रदर्शन चुनावी माहौल का रुख बदलने वाला साबित हो सकता है।