पंजाब की मंडियों में अब ऑनलाइन गेट एंट्री होगी. यह घोषणा पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने की. सनूर रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी में बूम बैरियर, सीसीटीवी कैमरा और वेब्रिज के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह घोषणा की।
अध्यक्ष हरचंद सिंह ने कहा कि मंडी बोर्ड अब आधुनिकता की राह पर चल रहा है और नई तकनीक अपना रहा है। विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने ऑनलाइन गेट एंट्री का उद्घाटन किया।
पटियाला जिले के सनूर रोड पर स्थित आधुनिक फल और सब्जी मंडी पंजाब की पहली ऐसी मंडी है जहां फलों और सब्जियों की ऑनलाइन एंट्री मंडी के मुख्य द्वार पर वेयब्रिज के माध्यम से और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी। बोर्ड ने अपना एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिससे बाजार में आने वाली सभी प्रकार की सब्जियों और फलों का रिकॉर्ड रखा जा सके। इसके साथ ही बोर्ड के पास दूसरे राज्यों से आने वाले सामान और व्यापारियों का डेटा भी होगा।
आपको बता दें कि बाजार में एटीएम लगाने की मांग काफी समय से की जा रही है. बाजार में एटीएम लगाने के लिए कमरा तैयार किया जा रहा है और यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मंडी से बाहर जाने वाले रास्ते पर एक चेक पोस्ट भी बनाई जा रही है और भविष्य में मंडी से बाहर जाने वाली सब्जियों और फलों का विवरण भी दर्ज किया जाएगा ताकि सब कुछ पारदर्शिता के साथ किया जा सके। खुदरा फल एवं सब्जी मंडी के लिए अलग से गेट लगाया गया है तथा मंडी के अंदर लाइटों की मरम्मत का कार्य भी 4.79 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है।