पूर्व सीएम से 2 करोड़ रु. की फिरौती मांगने वाला नागपुर से अरेस्ट

चन्नी बोले- ये वो नहीं, वह तो ठेठ पंजाबी बोलता था चरणजीत बोले- गिरफ्तार हुआ आरोपी महाराष्ट्र का, ऐसी पंजाबी नहीं बोल सकता

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को रोपड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर केस सुलझाने का दावा किया है। लेकिन चन्नी ने पुलिस की ओर से केस सुलझाने के दावे को साथ ही खारिज कर दिया है। सोमवार को एसएसपी गुलजीत सिंह खुराना ने बताया कि डीएसपी मोरिंडा गुरदीप सिंह, एसएचओ सिटी मोरिंडा सुनील कुमार और सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर मनफूल सिंह की टीम ने उक्त मामले में आरोपी दीपक श्रीमंत कांबले निवासी शिवाजी नगर मकोला (मुंबई) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसे सोमवार को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से एक लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम चन्नी ने पुलिस के इस दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उन्हें धमकियां दे रहा था, वह ठेठ पंजाबी बोलता है जबकि यह व्यक्ति महाराष्ट्र का है और ठेठ पंजाबी नहीं बोल सकता।

चन्नी ने कहा कि यह सिर्फ एक स्टंट है और चुनावों को लेकर सरकार ऐसा करवा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी मिलने के बाद खुद उन्होंने डीजीपी पंजाब को मैसेज किया था लेकिन पुलिस से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद वह जब मीडिया में गए तब पुलिस ने उनके साथ राबता कायम किया । चन्नी ने कहा कि धमकी देने वाले के साथ उनकी एक बार नहीं बल्कि कई बार बात हुई है। पुलिस द्वारा जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है, कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है। पुलिस जानबूझ कर किसी और को इस केस में फंसा रही है। होटल में शैफ रह चुका है आरोपी, कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं : एसएसपी ने बताया, पुलिस ने मामले में 2 मार्च को एफआईआर दर्ज कर जांच की। दीपक ने इंटरनेशनल नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट भी डिलीट कर दिया था। इस वजह से जांच में देरी हुई। वह कई होटलों में बतौर शैफ काम कर चुका है। आरोपी ने अखबारों के माध्यम से पूर्व सीएम के बारे में जाना। और इंटरनेट से नंबर लेकर धमकी दे डाली। उसे पंजाबी नहीं आती थी और इसलिए वह पहले अंग्रेजी भाषा में मैसेज टाइप कर उसे पंजाबी में ट्रांसलेट कर भेजता था। आरोपी के पास इंटरनेशनल नंबर था, वह जानता था कि पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम चलता है, इसलिए उसी के नाम से धमकियां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *