इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने. इस खास मौके पर अश्विन के साथ उनकी पत्नी प्रीति नारायणन और दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। क्रिकेट के अलावा अश्विन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. पत्नी प्रीति नारायणन ने हमेशा अश्विन का समर्थन किया है। इन दोनों की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आर अश्विन और प्रीति नारायणन बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे। अश्विन को पहली नजर में ही प्रीति से प्यार हो गया। तब वह सातवीं कक्षा में थे। अश्विन को प्रीति पर क्रश था, यह बात स्कूल में सभी जानते थे। लेकिन अश्विन को क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए स्कूल बदलना पड़ा, इसलिए वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके।
स्कूल बदलने के बाद भी अश्विन प्रीति से बात करने के नए-नए बहाने ढूंढता रहता था। साथ ही दोनों लगातार संपर्क में भी थे. समय के साथ प्रीति भी अश्विन को दिल से पसंद करने लगी. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, अश्विन क्रिकेट में व्यस्त हो गए, जबकि प्रीति एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने लगीं। समय मिलने पर दोनों एक-दूसरे से मिलते थे। हालांकि, इन सबके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया।
जब अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे तो प्रीति टीम का सोशल मीडिया हैंडल संभालती थीं। सीएसके के एक इवेंट में दोनों की अचानक मुलाकात हो गई. इस समय अश्विन ने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह आज प्रीति से अपने दिल की बात कहेगा. यह क्या हुआ। हमारे अश्विन ने 10 साल बाद किया अपने प्यार का इज़हार!
आर अश्विन और प्रीति नारायणन की शादी 13 नवंबर 2021 को हुई। शादी के बाद प्रीति ने अक्सर कहा है कि भले ही वे अब पति-पत्नी हैं, लेकिन उनकी दोस्ती अभी भी बनी हुई है। वे दोनों अब भी खूब लड़ते हैं, लेकिन ये लड़ाई जल्दी ही सुलझ भी जाती है. इन दोनों के बीच काफी प्यार है. प्रीति को जब भी समय मिलता है तो वह अपने पति अश्विन का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती हैं।
प्रीति बी.टेक में स्नातक हैं। आर अश्विन और प्रीति नारायणन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम अकीरा है और उसका जन्म 2015 में हुआ था। दूसरी बेटी का नाम आध्या है और उसका जन्म 21 दिसंबर 2016 को हुआ था।