पंजाब में आज शुक्रवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बीच दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी देखने को मिली, जिसमें एक घर का चिराग बुझ गया।मामला कपूरथला के गांव सधवां से सामने आया जहां बिजली गिरने से 21 साल के जसप्रीत की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जसप्रीत खराब मौसम के कारण खेतों में आलू के ढेर को ढकने के लिए गया था, तभी अचानक आसमान से बिजली गिर गई। बिजली उसके सिर के किनारे से टकराई और उसके पैरों से निकल गई, जिससे जसप्रीत की मौत हो गई।
मोगा शहर के जवाहर नगर इलाके में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे गली में खेल रहे बच्चों पर बिजली गिरने का मामला सामने आया है। आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये। गनीमत यह रही कि आकाशीय बिजली से बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक परीक्षत, शिवांश, विवान और रिधि शाम को गली में खेल रहे थे। बच्चों ने बताया कि उन्होंने सड़क की टाइल्स पर कोई सफ़ेद या चमकदार चीज़ गिरती हुई देखी, जिसके बाद वे तुरंत पीछे हट गए। बच्चों के मुताबिक, जहां बिजली गिरी, वहां सीमेंट-इंटरलॉकिंग टाइल्स पर एक छोटा सा काला धब्बा भी मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाके में रहने वाले यशपाल जिंदल ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय मिस्त्री अपने घर में ड्रिल पर काम कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लगा। मैकेनिक ने तुरंत ड्रिल गिरा दी। उनके सामने ही हरीश बंसल के घर की टीवी और पानी की मोटर जल गई।
इसी गली में रहने वाले जगदीश कुमार के घर का टीवी व अन्य उपकरण, अंकुर आहूजा की एलईडी और कैमरा कारोबारी प्रिंस का प्रिंटर जल गया। इसके अलावा इलाके के सुरिंदर गुप्ता समेत गली के कई लोगों के मॉडम बंद हो गए। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फाजिल्का के गांव लक्खेवाली ढाब में भी कल खेतों में काम कर रहे एक किसान पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर है, जिससे 16 वर्षीय लड़के के पिता राजिंदर कुमार की मौत हो गई।