पंजाब डेस्क : किसान आंदोलन के बीच इस समय पंजाब में बड़ी खबर इंटरनेट सेवाएं बंद होने की आ रही है। इंटरनेट सेवाएं ठप्प होने का मामला गरमाता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब के 3 जिलों पटियाला के समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा, जिला संगरूर के पी.एस खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में 16 फरवरी देर रात तक इंटरनेट बंद रखने की बात कही गई है। आपको बता दें किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का भी ऐलान किया है।
इसी बीच पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इंटरनेट बंद करने की बात पर आपत्ति जताई है। उन्होने कहा कि इस सेवा का तुरन्त बहाल की मांग की है। इस संबंधी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविदर सिंह कंग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट बंद करने की बात बहुत गलत है।
आपको बता दें किसानों की लंबित मांगों को लेकर 12 फरवरी को पंजाब के किसानों की फतेहगढ़ साहिब में प्रदर्शन किया था। इसके बाद चंडीगढ़ में केंद्रियों मंत्रियों के साथ उनकी मीटिंग हो जोकि बेनतीजा रही । इसके बाद किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया जिसके चलते केंद्र सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए इंटरनेट बंद करने बात कही है।