अयोध्या नगरी प्रभु राम की स्वागत में सजधज कर तैयार हो चुकी है। इंतजार है तो बस 22 जनवरी की जब श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में पधारेंगे. 500 सालों के इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसकी खुशी देशवासियों में देखते ही बन रही है। देश भर से कलाकार गलियों, सड़कों और घाटों को सजाने का काम कर रहे हैं। अयोध्या के सरयू नदी के तट पर अलग-अलग शैली में खूबसूरत चित्रकारी बनाई गई हैं। इसके अलावा सैंड आर्ट और कैनवस पेंटिंग के जरिए भगवान राम का अलग-अलग रूप दिखाने की कोशिश हो रही है।
देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या आए चित्रकार सरयू के घाट पर भगवान की पेंटिंग उकेर रहें हैं। चित्रकार सरयू नदी के तट पर भगवान राम के अलग-अलग रूप को दिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में वॉकथ्रू पर सेंड आर्ट और कैनवस पेंटिंग के रूप में भगवान राम को दिखाया गया है।