धर्मशाला : फतेहपुर उपमंडल के अंतर्गत 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए जूनियर ड्राफ्ट्समैन विवेक कुमार को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। स्टेट विजिलैंस एंड एंट्री करप्शन ब्यूरो धर्मशाला ने आरोपी को वीरवार को न्यायालय में पेश किया। बता दें कि सबडिवीजन सॉयल कंजरवेशन डिपार्टमैंट फतेहपुर में आऊटसोर्स पर कार्यरत जूनियर ड्राफ्ट्समैन विवेक कुमार ने 1 लाख 10 हजार रुपए की सबसिडी रिलीज करने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
अनिल कुमार ने इसकी शिकायत विजिलैंस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद विजिलैंस की टीम ने बुधवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उधर, एसपी विजिलैंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा है। मामले में आगामी जांच जारी है।