Jhansi: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, पुलिस भी हुई हैरान

Uttar Pradesh: बुन्देलखण्ड में एक ओर जहां हैण्डपम्पों से पानी निकालना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर यहां के हैण्डपम्पों से शराब निकलने लगी है। जब झांसी के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परगना के कबूतरा डेरा पर अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. 

इसलिए यहां जिस तरह से शराब छुपाई गई थी उसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. टीम ने घर-घर, खेतों से लेकर हैंडपंपों तक से शराब बरामद की। हैरान करने वाली बात ये थी कि जमीन के अंदर छिपाई गई शराब को निकालने के लिए हैंडपंप लगाए गए थे|

जब झाँसी के आबकारी विभाग और मुसठ थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की तो पहले तो शराब नजर नहीं आई। पुलिस को जांच के दौरान खेत के बीच में एक से अधिक हैंडपंप मिले. 

अधिकारियों ने हैंडपंप चालू किया तो पानी की जगह शराब निकलने लगी। जब खुदाई की गई तो पता चला कि हैंडपंप केवल दिखावे के लिए थे। उनके नीचे शराब के ड्रम रखे हुए थे। यहां से शराब का निर्यात किया जा रहा था|

500 लीटर शराब बरामद
उत्पाद निरीक्षक अशोक राम ने बताया कि पुलिस और उत्पाद की संयुक्त टीम ने परगना कबूतर डेरा पर छापेमारी की और इस कार्रवाई में 500 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी और तीन हजार किलो लहन भी नष्ट कर दिया गया. इस धंधे में शामिल दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *