इंटरनेशनल डेस्कः जापान के इशिकावा प्रान्त में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 दर्ज की गई। प्रशासन ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है। जापानी मीडिया के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि 5 मीटर (16 फीट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं। कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है।
भूकंप के तेज झटकों से दहला जापान, सुनामी का अलर्ट जारी
